Ring Loan App se Loan: आपके सपनों को साकार करने का आसान रास्ता यहाँ से मिलेगा एक लाख रुपये का पर्सनल लोन खराब सिबिल पर घर बैठे !

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Ring App से आप ₹10000 से ₹30,000 के इंस्टैंट लोन से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन निकलवा सकते हैं, जिसमें आप ₹10,000 के लोन को ख़ास 0% इंटरेस्ट रेट के ऑफ़र से 6 महीने में भर सकते हैं और  ₹10000 से ऊपर के लोन को आप 12 महीने से लेकर 36 महीने में installment के ज़रिए रिटर्न कर सकते हैं.

यदि आप बैंक के दस्तावेज़ के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते, तो आप Ring App  के माध्यम से पर्सनल लोन निकाल सकते हैं, और अपने प्रोफ़ेशनल और पर्सनल वर्क पूरा कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, आपको हमेशा लोन प्रोवाइडर की शर्तों और नियमों को ध्यान में रखकर ही लोन लेना होगा.

तो चलिए देखते हैं कि Ring App के ज़रिये आप कैसे लोन ले सकते हैं |

Ring Loan App se Loan
Ring Loan App se Loan

Ring Loan App Overview 2025

लोन की बेसिक जानकारी Ring App Loan
लोन देने वाली कंपनी Ring App
लोन लेने का तरीका ऑनलाइन
Ring App Loan लेने की आयु 21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, bank statement आदि
कितना लोन मिल सकता है 10,000 से 5 लाख तक का लोन
Ring App Loan लेने के लिए ब्याज दर 0%, 6 महीने और 12%  से 28% वार्षिक ब्याज दर शुरू होती हैं
कितने समय के लिए लोन ले सकते है minimum 6 महीने से अधिकतम 5 साल
Ring App को कितने लोगो ने डाउनलोड किया है 1Cror+
App download from ? Downloads (Play Store)
ऐप से लोन ले यहाँ क्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइट से लोन ले यहाँ क्लिक करें

हमने इस आर्टिकल में आपसे Ring App से लोन लेने के डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट, योग्यता और स्टेप के बारे में संक्षेप में बताए हुए हैं, अगर आपको लोन की बहूत आवश्यकता है तो आप यहाँ हमारे दिये गये स्टेप्स को फ़ॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो कृपा करके इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़िये.

Ring App क्या है?

Ring App  यह एक ऑनलाइन लोन प्रोवाइडिंग प्लैटफ़ॉर्म है, जिसे 2025 में OneEMI Technology Solutions Private Limited कम्पनी के द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसके फ़ाउंडर का नाम प्रवीण राठौड़ (CEO) और अमित राठौड़ (CTO) हैं. Ring App यह Salaried और Self Employed लोगों को लोन प्रोवाइड करने का काम करता है, जिसमें यह मिनिमम ₹10,000 रुपये से लेकर ₹5 लाख  तक का लोन 1 साल 3 साल तक दिलाता है.

Ring Loan application यह एक पूरी तरह से सुरक्षित App है, क्योंकि इस अप्लीकेशन के एक्टिव यूज़र की संख्या 10 लाख से भी अधिक है. इस प्लेटफ़ॉर्म को गूगल प्ले स्टोर पर पूरे 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, और साथ ही 6.5 लाख यूज़र द्वारा इस अप्लीकेशन पर 4.2 की रेटिंग दी गई है. वहीं Apple स्टोर पर हमें यह अप्लीकेशन देखने नहीं मिलता लेकिन आप इस अप्लीकेशन को वेबसाइट के थ्रू भी मैनेज कर सकते हैं.

यह अप्लीकेशन आपके किसी भी डेटा को किसी भी Third Party तक शेयर नहीं करता, यह एक प्राइवेट कंपनी है जिस OneEMI Technology Solutions Private Limited के द्वारा 2025 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी RBI और NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड है, रिंग लोन अप्लीकेशन का हेडक्वाटर महाराष्ट्र के मुंबई (नाहुर वेस्ट) में स्थित है.

Ring App से कितने प्रकार के लोन मिल सकते हैं?

Ring App में तीन तरीक़ों का लोन यूज़र को दिया जाता है. जिन्हें लेकर यूज़र अपने प्रोफ़ेशनल और पर्सनल लाइफ़ की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं. यहाँ हमने Ring App के द्वारा दिए जाने वाले लोन और एलिजिबिलटी क्राइटेरिया को बताए हुए हैं.

  • इंस्टेंट लोन:  जैसा कि हमें इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक अचानक से आने वाला ख़र्चा है, और यह लोन काफ़ी जल्दी अप्रूव हो जाती है और इस पर ज़्यादा रोक टोक भी नहीं होता.
  • पर्सनल लोन: पर्सनल लोन यह कई तरीक़ों के पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है जैसे की कर्ज़ को चुकाना,  घर की मरम्मत, इलाज का ख़र्चा या कोई भी बड़ी चीज़ को ख़रीदने के लिए पैसों की ज़रूरतो को पुरा करता हैं.
  • बिज़नेस लोन: बिज़नस लोन बिज़नेस से जुड़े हुए खर्चों के लिए होता है जैसे कि आप कीसी बिज़नेस की शुरूआत करने जा रहे हैं, या बिज़नस बढ़ाने के लिए, बिज़नेस के समान को लेने के लिए इत्यादि यह सब बिज़नस लोन में शामिल होते हैं.

Ring app Instant लोन:

यह लोन तुरंत अप्रूव होने वाला लोन है, जहाँ पर अचानक से आने वाले खर्चों के लिए यह लोन अप्रूव कराया जाता है, यह ज़्यादातर बिना गारंटी वाला लोन होता है यानी आपको कोई संपत्ति गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती. इस लोन में आप 0%  इंटरेस्ट के सुविधा का आनंद उठा सकते हैं लेकिन जिसे 6 महीने के भीतर जमा करवाना होगा.

  • Age: 21-60 sal
  • Income: ₹15,000 per month
  • Credit score: 700+

पर्सनल लोन (व्यक्तिगत लोन):

Ring App आपको पर्सनल लोन उपलब्ध करवाते हैं जहाँ आप ₹35000 से लेकर ₹ 5 लाख तक का लोन निकलवा सकते हैं और इस लोन का इस्तेमाल आप अपने पर्सनल काम में कर सकते हैं, पर्सनल लोन के लिए आपको Ring App के नियमों और शर्तों का ध्यान रखना होगा जहाँ आपकी उम्र 60 साल की होनी चाहिए, और आपके मंथली इनकम कम से कम ₹15000 रुपये होनी चाहिए जिसमें आपका क्रेडिट स्कोर 700+ होना चाहिए.

  • Age: 21-60 sal
  • Income: ₹15,000 per month
  • Credit score: 700+

बिज़नेस लोन (व्यवसाय लोन):

यह अप्लीकेशन आपको बिज़नेस लोन भी उपलब्ध करवाता है जहाँ आप ₹5 लाख तक के लोन को ले सकते हैं और इसका इस्तेमाल अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में कर सकते हैं, यहाँ हमने नीचे इसके एलिजिबिलटी क्राइटेरिया को दिए हैं तो आप इसे ध्यान से पढ़ें.

  • Age: 25-65 sal
  • Income: ₹25,000 per month
  • Credit score: 750+

ध्यान रहे, आपको लोन लेने के पहले Ring App के Terms And Conditions को ध्यान में रखकर ही लोन लेना सही रहेगा, जिसके लिए आप रिंग लोन अप्लीकेशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Ring App के लिए douments क्या हैं:

Ring App आपको कम डॉक्यूमेंट में ही आपके लिए लोन को अप्रूव करके देता है. जिस वजह से आपको डॉक्यूमेंट की परेशानी से जूझना नहीं पड़ता, यहाँ पर हमने नीचे कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट के नाम बताए हैं जोकि आपको इस अप्लीकेशन से लोन अप्रूव कराने में हेल्पफुल होंगे.

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक डिटेल
  • Email Id.

Ring App के लिए क्या योग्यताएं हैं ?

अगर आप Ring App से लोन लेने के लिए जाँच रहे हैं तो आपको इनके नियम और शर्तों पर ध्यान देना होगा, ताकि आपको लोन लेने में आसानी हो यहाँ पर हमने नीचे रिंग ऐप से लोन लेने की योग्यता को नीचे शेयर किए हैं.

  • आवेदन करने वाला एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आपकी मिनिमम सैलरी 15,000 रुपये प्रतिमाह तक की होनी चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर 700 या इससे ज़्यादा होना चाहिए.
  • आपके पास KYC डॉक्युमेंट्स होने चाहिए जैसा कि आधार कार्ड, पैन कार्ड,.
  • आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.

Ring Loan App से कैसे लोन लें ?

दोस्तो यदि आप Ring App के ज़रिए लोन लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हुए हैं, यहाँ आप कुछ आसान से Steps को Follow करके बड़ी आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लोन को अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Step by Step ध्यान से पढ़िए और इन स्टेप्स को फ़ॉलो करके आप लोन को बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट तक पहुँचा सकते हैं.

निष्कर्ष

आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल में Ring App के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश किए हैं जहाँ पर हमने आपको Ring App के द्वारा प्रदान किए गए Rate Of Interest और लोन लिमिट के बारे में हमने पूरी जानकारी आपसे साझा किए हैं, लोन से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं और साथ ही आप Ring App के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या Ring App के ज़रिए लोन निकाल सकते हैं.

ध्यान रहे, हमने इस आर्टिकल में बार बार ऑफिशियल वेबसाइट की Terms and Conditions को चेक करने के लिए कहा है क्योंकि Terms and Condition बदलते समय नहीं लगता इसलिए आपको लोन लेते समय हमेशा इनके Terms and Condition को ध्यान में रखकर ही लोन लेना है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *