InstaMoney Personal Loan App
तो दोस्तो आपका स्वागत है हमारी आज की एक और नई पोस्ट में। तो दोस्तो आज के समय में एक साधारण व्यक्ति अपने घर को बहुत ही ज्यादा मुश्किल से चलाता है, क्युकी एक इंसान के ऊपर पूरे घर का खर्चा होता है, एक ही इंसान को सब मैनेज करना होता है। वो इंसान उसे अपने घर का खर्चा, और अपने बच्चो की स्कूल की फीस, ट्यूशन की फीस, और बच्चो की जरूरतें, और उनके पहनने के लिए कपड़े और भी बहुत कुछ एक ही इंसान को सब देखना होता है, और फिर घर में बहुत से खर्चे होते है, तो वो इंसान एक भी रुपए बचा नही पता की वो अपने भविष्य में आने वाली दिक्कत को दूर कर सके। तो दोस्तो जब उस इंसान को एक दम से कोई दिक्कत आ जाती है, या फिर पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ जाती है, तो उस इंसान को बहुत ज्यादा परेशानी होती है, क्युकी उसके पास पैसे नहीं होते, और वो पैसे के लिए फिर बहुत ज्यादा सोचने लग जाता है की वो एक दम से पैसे कहा से लाए और कैसे अपनी दिक्कत को दूर करे। तो दोस्तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्युकी आज मैं आपकी इस पोस्ट में सारी मुसीबतों का हल निकालने वाली हूं, क्युकी दोस्तो आज मैं आपको इस पोस्ट में लोन के बारे में जानकारी देने वाला हूं, की किस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।
तो दोस्तो ऑनलाइन लोन हम एक लोन ऐप के जरिए अप्लाई करने वाले है, जिसका नाम है InstaMoney Personal Loan App, तो आज हम जानेंगे की किस प्रकार आप घर बैठे InstaMoney Personal Loan App से लोन ले सकते हैं, InstaMoney Personal Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, InstaMoney Personal Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा, InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, InstaMoney Personal Loan App से लोन कौन कौन ले सकता हैं, InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर कौन कौन से फायदें होते हैं, InstaMoney Personal Loan App से लोन कैसे लेते है, तो ये सब कुछ आज हम इस पोस्ट में जानेंगे।
InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर कौन कौन से फायदें होते हैं? (InstaMoney Personal Loan App Benefits)
- ऑनलाइन :- InstaMoney Personal Loan App पूरी तरह से डिजिटल लोन एप्प है। आप आनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हैं।
- जल्दी अप्रूव : इस एप्प से लिया गया लोन बहुत जल्दी अप्रूव हो जाएगा और लोन राशि सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।
- लोन राशि :- InstaMoney Personal Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा 50,000 तक का लोन अमाउंट मिल जाता हैं।
- पेपर वर्क : InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने के लिए किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना ।
- न्यूनतम दस्तावेज : इस एप्प से लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं।
- भुगतान : इस एप्प से लिए गए लोन का भुगतान आप EMI के जरिए आसानी से कर सकते हैं।
- आवेदन : InstaMoney Personal Loan App से लोन के लिए आवेदन करने का तरीका बहुत ही आसान है आप तुरंत आवेदन कर सकते हैं।
InstaMoney Personal Loan App से कितना लोन मिलेगा? (InstaMoney Personal Loan App Loan Amount)
तो दोस्तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि हमें InstaMoney Personal Loan App से कितना लोन मिलेगा, क्योंकि हमें पता होगा कि कितना लोन अमाउंट मिलेगा, तो उस हिसाब से हम अपने काम पूरे कर पाएंगे। तो हमें InstaMoney Personal Loan App से कम से कम 5,000 रुपए से ज्यादा से ज्यादा ₹50,000 तक का लोन मिल जाता हैं, जिससे हम अपने बहुत से काम पूरे कर सकते है।
InstaMoney Personal Loan App से लोन वापस करने का कितना समय मिलेगा? (InstaMoney Personal Loan App Tenure Rate)
तो दोस्तो अब हम ये भी जान लेते हैं कि InstaMoney Personal Loan App से लिए हुए लोन को वापस करने का कितना समय मिलेगा, ताकि हमे पता चल जाए कि इसे कब तक वापस करना है। ये तो आप जानते है कि अगर समय से लोन वापस नहीं किया तो आपको लेट पेमेंट फीस देनी होगी, तो इससे अच्छा है आप लिए हुए लोन को समय से वापस कर दे। तो InstaMoney Personal Loan App से आपको कम से कम 3 महीने से लेकर ज्यादा से ज्यादा 6 महीने तक का समय भी मिल जाता है।
InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज दर लगेगा? (InstaMoney Personal Loan App Interest Rate)
- ब्याज :- तो अब हम यह जान लेते है कि InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, क्योंकि जब भी आप किसी भी लोन ऐप से लोन लेते है तो ब्याज की दर लगती ही लगती है। InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 24% और ज्यादा से ज्यादा 48% तक का ब्याज लग जाता हैं।
- प्रोसेसिंग फीस :- InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 0% और ज्यादा से ज्यादा 5% तक प्रोसेसिंग फीस लग जाती है।
InstaMoney Personal Loan App से कौन कौन लोन ले सकता हैं? (InstaMoney Personal Loan App Eligibility Criteria)
- नागरिक :- InstaMoney Personal Loan App से लोन लेना है तो, आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- उम्र :- InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 55 वर्ष होनी चाहिए।
- इनकम :- InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर आपकी हर महीने की कमाई कम से कम 15,000 होनी चाहिए।
InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे? (InstaMoney Personal Loan App Documents Required)
- आधार कार्ड :- InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- पैन कार्ड :- InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ती है।
- एक सेल्फी :- InstaMoney Personal Loan App से लोन लेने पर आपको एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।
InstaMoney Personal Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
- अब लोन लेने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर से InstaMoney Personal Loan App को इंस्टॉल कर लीजिए।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करिए। आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। उसे भरिए और OTP डालकर रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।
- अब आपके सामने ऐप का होम पेज खुल जाएगा। इसमें आपको Personal Loan का ऑप्शन खोजना है और उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक Eligibility Form खुल जाएगा। इसमें अपनी सभी जानकारी भरकर Submit कर दीजिए।
- फॉर्म Submit करने के बाद आपको दिख जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है। आप उतना लोन ले सकते हैं या उससे कम लोन भी ले सकते हैं।
- अब आप जितना लोन लेना चाहते हैं, उसे चुन लीजिए। साथ ही, कितने महीने के लिए लोन लेना चाहते हैं, वह भी चुनिए। आपके द्वारा चुने गए महीनों के हिसाब से ब्याज दर और EMI दिख जाएगी।
- इसके बाद KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें आपको आधार कार्ड की जानकारी और सेल्फी अपलोड करनी होगी।
- अब आपको उस बैंक का चयन करना होगा, जिससे आपकी EMI ऑटोमेटिक कटेगी। बैंक की डिटेल्स भरकर Submit कर दीजिए। इसके बाद, आपकी EMI हर महीने इसी बैंक से कटती रहेगी।
- जैसे यह प्रक्रिया कंप्लीट होगा उसके बाद कुछ घंटे में पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तो हमने InstaMoney Personal Loan App के बारे में हर जानकारी प्राप्त की है। अगर आपको पैसों कि काफी ज्यादा जरूरत है और आपको तुरंत पैसे चाहिए तो आप InstaMoney Personal Loan App से लोन ले सकते हैं। अगर आप सैलरीड है तो इस एप्प से आपको तुरंत लोन मिल जाएगा लेकिन कोई और काम करते हैं तो भी आपको लोन मिल जाएगा लेकिन सैलरीड को ज्यादा जल्दी मिलता है। आज इस पोस्ट में इतना ही मिलते हैं एक और नई पोस्ट में आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!