KreditBee App Personal Loan कुछ ही मिनटों में आपको मिलेगा ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

KreditBee App Personal Loan : KreditBee Personal Loan App एक डिजिटल पर्सनल लोन एप्प है। इस लोन एप्प पर 50 से भी अधिक भारतीय विश्वास करते है। इस एप्प के जरिये तुरंत लोन मिल जाता है। इस एप्प को खासतौर पर पर्सनल लोन के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस एप्प से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसके लिए आपको किसी कागज कार्यवाई की जरुरत नहीं पड़ती। इसके लिए आपको अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही अपलोड करने होते है। KreditBee एप्प से पर्सनल लोन लेने पर आपको आसान किस्तों का विकल्प मिल जाता है। इस एप्प से लोन चुकाने के लिए भी काफी समय मिल जाता है यह लगभग 7 महीनो से लेकर 36 महीने तक की अवधि मिल जाती है। KreditBee एप्प से पर्सनल लोन लेने पर आपको कम ब्याज दरे लगती है। यह सिर्फ 16% की ब्याज दर लगाता है। इस एप्प से आप 3 साल की समयावधि पर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। यह पर्सनल लोन लेने का इंस्टेंट एप्प है लोन आवेदन के सिर्फ 15 बाद ही लोन राशि आपके खाते में आ जाती है।

KreditBee App क्या हैं (What is KreditBee App)

KreditBee एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसके ज़रिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। यह प्लेटफ़ॉर्म बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के साथ मिलकर काम करता है। इस एप्प एक आनॅलाइन लोन एप्प है जिससे आप घर बैठे तुरंत लोन ले सकते हैं। इस एप्प से लोन लेने के लिए किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना। यह एप्प भारत के हर राज्य में लोन देती है। इस एप्प की शुरुआत 10 मई 2018 को हुई थी। इस एप्प को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। KreditBee Loan App से लोन लेकर आप अपनी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं। KreditBee Loan App की हर जानकारी को विस्तार से जान लेते हैं।

KreditBee एप्प पर्सनल लोन (KreditBee App Personal Loan) :

KreditBee एक ऐसा लोन एप्प है जो लोन ट्रांजक्शन का कार्य करता है। इस एप्प से लोन लेने पर आपको प्रति वर्ष 16 फीसदी ब्याज दर लगती है। यह एप्प तीन साल की पुनर्भुगतान अवधि पर 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। KreditBee एप्प से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के

लगभग 15 मिनट के अंदर लोन राशि प्राप्त हो जाती है। लोन लेने पर बहुत ही कम दस्तावेजों की जरुरत होती है।

KreditBee Loan App ब्याज दर (KreditBee Loan App Interest Rate)

सबसे पहले हम यही जान लेते हैं कि इस एप्प से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी। क्योंकि लोन लेने से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए। कि लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा क्या हम उतना ब्याज दे पाएंगे। दोस्तों KreditBee Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कम से कम 17% और ज्यादा से ज्यादा 29.95% तक सालाना लग सकती है।

KreditBee App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to take personal loan from KreditBee App)

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • इनकम प्रूफ (Income Proof)
  • फॅमिली आईडी (Family Id)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • छह महीने की बैंक स्टेटमेंट (Six Months Bank Statement)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

KreditBee से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility for taking personal loan from KreditBee)

  • KreditBee से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की कम-से-कम 10 हजार प्रति महीने की आय होनी चाहिए।
  • KreditBee से पर्सनल लोन की उम्र कम-से-कम 21 वर्ष और ज्यादा-से-ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।

KreditBee Loan App भुगतान का समय (KreditBee Loan App Payment Time) :

KreditBee Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 36 महीनों के लिए मिलेगा। यानी लोन चुकाने की अवधि हमें 3 साल की मिलेगी। इतना समय लोन चुकाने के लिए काफी होता है इतने समय में हर कोई आसानी से लोन चुका सकता है।

KreditBee Loan App लाभ (Benefits of KreditBee Loan App) :

  • KreditBee Loan App से आप घर बैठे 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
  • KreditBee Loan App से लोन लेकर आप अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
  • KreditBee Loan App से जो लोन आपको मिलेगा उसे चुकाने का समय काफी मिल रहा है।
  • KreditBee Loan App से जो लोन आप लेंगे उसे EMI के जरिए आसानी से चुका सकते हैं।

KreditBee Personal Loan App डाउनलोड कैसे करें (How to download KreditBee Personal Loan App) ?

KreditBee एप्प को डाउनलोड करने का भू ही आसान तरीका इसके लिए आपको सिर्फ कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको एप्प्स वाली केटेगरी पर क्लिक करना है। उसमे आपको क्रेडिटबी एप्प सर्च करना है। सर्च करें एक बाद आपके सामने क्रेडिटबी एप्प आ जाएगा। जिसको आपको इंस्टॉल कर लेना है।

KreditBee Loan App कितने प्रकार का लोन देता है (How many types of loans does KreditBee Loan App provide) :

  • गोल्ड लोन। (Gold Loan)
  • होम लोन। (Home Loan)
  • पर्सनल लोन। (Personal Loan)
  • एजुकेशन लोन। (Education Loan)
  • वाहन लोन। (Vehicle Loan)
  • शादी के लिए लोन। (Wedding Loan)
  • बिज़नेस लोन। (Business Loan)
  • यात्रा लोन। (Travel Loan)
  • शिक्षा लोन। (Education Loan)

KreditBee Loan App आवेदन प्रक्रिया (KreditBee Loan App Application Process) :

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Kreditbee Loan App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप्प ओपन करना है और एप्प्स वाली केटेगरी सिलेक्ट कर लेनी है। इसके बाद आपको सर्च बार पर जाकर KreditBee सर्च करना है और इसे इनस्टॉल कर लेना है।
  • फिर आपको एप्प को ओपन करना है फिर आपको अपनी लैंग्वेज सिलेक्ट कर लेनी है आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन के विकल्प का चयन करना है।
  • फिर आपको अपने मोबाइल नंबर से आईडी पासवर्ड बना लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का नंबर भरना है और ओटीपी सेंड पर क्लिक करना है। आपके आधार
  • नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी से वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड को आगे से अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने पिता का नाम भरना है।
  • आपको अपनी आय का स्रोत और अपनी एनुअल इनकम की जानकारी देनी है।
  • इसके बाद आपको जिस भी बैंक से लोन के लिए अप्लाई करना है उसका विवरण देना है।
  • अपने द्वारा दी गई सारी जानकारी चेक करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
  • आवेदन अप्रूव होने के 15 मिनट बाद आपको अपनी लोन राशि प्राप्त हो जाती है।

FAQ:-

KreditBee App क्या हैं ?

KreditBee एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसके ज़रिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। यह प्लेटफ़ॉर्म बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के साथ मिलकर काम करता है। इस एप्प एक आनॅलाइन लोन एप्प है जिससे आप घर बैठे तुरंत लोन ले सकते हैं। इस एप्प से लोन लेने के लिए किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना। यह एप्प भारत के हर राज्य में लोन देती है। इस एप्प की शुरुआत 10 मई 2018 को हुई थी। इस एप्प को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। KreditBee Loan App से लोन लेकर आप अपनी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं। KreditBee Loan App की हर जानकारी को विस्तार से जान लेते हैं।

Q.1 KreditBee एप्प पर्सनल लोन ?

KreditBee एक ऐसा लोन एप्प है जो लोन ट्रांजक्शन का कार्य करता है। इस एप्प से लोन लेने पर आपको प्रति वर्ष 16 फीसदी ब्याज दर लगती है। यह एप्प तीन साल की पुनर्भुगतान अवधि पर 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। KreditBee एप्प से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लगभग 15 मिनट के अंदर लोन राशि प्राप्त हो जाती है। लोन लेने पर बहुत ही कम दस्तावेजों की जरुरत होती है।

Q.2 KreditBee Loan App ब्याज दर क्या है ?

सबसे पहले हम यही जान लेते हैं कि इस एप्प से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी। क्योंकि लोन लेने से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए। कि लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा क्या हम उतना ब्याज दे पाएंगे। दोस्तों KreditBee Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कम से कम 17% और ज्यादा से ज्यादा 29.95% तक सालाना लग सकती है।

Q.3 KreditBee Loan App भुगतान का समय (KreditBee Loan App Payment Time)

KreditBee Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 36 महीनों के लिए मिलेगा। यानी लोन चुकाने की अवधि हमें 3 साल की मिलेगी। इतना समय लोन चुकाने के लिए काफी होता है इतने समय में हर कोई आसानी से लोन चुका सकता है।

Q.4 KreditBee से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता ?

KreditBee से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
लोन लेने वाले व्यक्ति की कम-से-कम 10 हजार प्रति महीने की आय होनी चाहिए।
KreditBee से पर्सनल लोन की उम्र कम-से-कम 21 वर्ष और ज्यादा-से-ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए।
आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *